400 मी0 दौड़ में किशन राजभर प्रथम
रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वधान में डॉ भीम राव अम्बेडकर स्पोट्स स्टेडियम मऊ में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नुपूर अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष ने टीमों से परिचय प्राप्त किया एवं वालीवाल टीम कोपागंज और मतलूपुर टीम से भी परिचय प्राप्त किया।उन्होनें कहा कि खेल जीवन का मुख्य अंग हो गया है पहले ये कहा जाता था कि खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब लेकिन अब खेल जगत से हर विभाग में कोटा निर्धारित कर दिया गया है ऊची से ऊची मंजिल प्राप्त कर सकते है। डॉ लालचंन्द, डीपी सिंह जिला खेल अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल से हि अनपे जीवन को बेहतर बना सकते है, उमेंन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की आज अपने जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर नाम कर रहे है और साथ ही जनपद का नाम बढा रहे है। बालिका कबड्डी टीम रतनपुरा एवं कोरौली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और द्वितीय स्थान रानीपुर ब्लाक प्राप्त किया।
400 मी दौड़ में किशन राजभर प्रथम स्थान, आशिष पाल द्वितीय और आशिफ अली तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा ने अपने उत्बोधन में कहा कि राष्ट् निमार्ण में युवा वर्ग की काफी भूमिका है।
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र तिवारी, नवीन सिंह लेखा लिपिक, एथलेटिक टीम राहुल यादव, संदीप पासवान, अर्जुन कुमार, अवनीश कुमार, सोनू कुमार, सरिता शर्मा, राहुल कबड्डी कोच, शंकर यादव, अर्जुन कुमार वालीवाल कोच, चन्दन प्रजापति, रजनीश, बन्दना गौतम, मनोज यादव, हरिप्रसाद मुरारी सहित अन्य लोग कार्यकम में उपस्थित रहे।