सांसद सलेमपुर ने कहा किसानों को फसल कटने तक समय दे, अधिकारी
रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। सांसद सलेमपुर सांसद रामाशंकर राजभर ने sdm, बेलथरा, एवं dm बलिया से बात कर कहा की nh 727 बी निर्माण हेतु अभी मुआवजा देने की प्रक्रिया हो रही है मुआवाजा ऊंट के मुँह में जीरा है वह bhi अभी नहीं मिला, जंहा फसल नहीं है वंहा काम शुरू नहीं हुआ, अभी पेड़ कटाने व बिद्युत पोल हटाने बाकी है, खेतो में सरसो गेंहू आदि की फसल लहलाहा रही है लेकिन अधिकारियो व ठीकेदारों के तृक मिजाजी से खड़ी फसल कटाने की कर्यवाही तुर्ति पर उभाव, माझवालिआ, मुजोना आदि गांव में पुलिस के बल पर शुरू कर डी गई, 2 माह फसल काटने तक का समय न देना सत्ता का अंहकार है अधिकारियो से बात कर फसल काटने तक का समय दिऐ जाने की मांग किया हूँ।
.jpeg)