रिपोर्ट : विद्यानंद
गगहा। गगहा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगहा और भलुवान के बीच सिलनी पुलिया के पास सिर कूंच कर युवती की हत्या, शव सड़क के किनारे मिला, युवती केवल जींस पहनी है, मौके पर पंहुची पुलिस शव की सिनांक्त नहीं हो पाई है मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुटी है पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
