रिपोर्ट : नंद कुमार
भाटपार रानी: उपनगर भाटपार रानी में रतसिया मोड़ के समीप रविवार को पत्रकार प्रेस एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष दिलीप मल्ल ने कहा कि सभ्य समाज के लिए निष्पक्ष व सजग पत्रकार होना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पत्रकारिता का गिरता स्तर चिंता का विषय है। इसके लिए हमें अपने कार्य व दायित्वों का चिंतन करना जरूरी है, ताकि समाज में चहुँओर भ्रष्टाचार को जन्म देने वाले तथाकथित पत्रकारों के कारण हम सभी की धूमिल हो रही मर्यादा को बचाया जा सके । जिलाध्यक्ष ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए स्वच्छ छवि के पत्रकारों को ही संगठन से जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन का संख्या बल भले ही कम हो लेकिन इसमें प्रबुद्ध , स्वच्छ छवि व पत्रकारिता धर्म का ठीक ढंग से पालन करने वाले लोग ही जोड़े जाए। संगठन के पदाधिकारी शैलेश उपाध्याय ने कहा कि आज हमें गर्व है कि यह संगठन निरंतर रूप से अपनी छवि बरकरार किए हुए हैं और निखार ला रहा है। हमारे संगठन से किसी भी साथी की शिकायत अभी तक नहीं मिली है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जीवन में अनुशासन व धैर्य बनाए रखना बहुत जरूरी है। सुधेन्द्रू पांडेय उर्फ पप्पू ने कहा कि हमारा संगठन निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। हमें इसे और मजबूत बनाने की जरूरत है। यह हम सभी का दायित्व है कि हम अपनी जिम्मेदारियां का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें। संगठन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें किसी भी समस्या को कोई भी सदस्य प्रस्तावित कर सकता है। यहां मुख्य रूप से करण यादव, मनउवर अंसारी, राकेश तिवारी, दिलीप सिंह, शिवराज सिंह, सतीश वर्मा गोल्डन, रंजना तिवारी, अखिलेश गुप्ता, नितीश श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रियाज, नंदू कुमार, मोहित शुक्ला, कामेश वर्मा आदि मौजूद रहे।