समस्त विभाग रहे अलर्ट मोड में, लोगों में फैलाएं जागरूकता:- जिला अधिकारी
समस्त अधिकारी मानसिक रूप से रहे तैयार,संसाधनों की पूर्व में ही कर लें पूरी व्यवस्था:- जिलाधिकारी
मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। पाकिस्तान द्वारा संभावित हवाई हमले के दृष्टिगत जिला प्रशासन आम जनमानस के बचाव एवं सुरक्षा हेतु पूरी तरह सतर्क है। इस संबंध में मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को अभी से अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए तथा सारी तैयारियां आज ही पूर्ण कर लेने को कहा। जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को 24 घंटे अलर्ट में रहने तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट की अद्यतन स्थिति की जांच कर लोगों को जागरूक करते हुए पर्याप्त ब्लड की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा साथ ही समस्त सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की भी व्यवस्था पूर्व में ही कर लेने के निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिए गए। विद्युत विभाग को भी सजग रहने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति अनवरत सुनिश्चित करने तथा मोबाइल ट्रांसफार्मर की जांच कर व्यवस्था करने तथा कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा घटना के दौरान ब्लैक आउट की स्थिति में विद्युत आपूर्ति की कटौती निश्चित समय पर करने को कहा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को हवाई हमले से बचाव के संबंध में स्कूलों में घटना के दौरान एवं उसके बाद में किए जाने वाले कार्यों के लेकर जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनसीसी एवं एनएसएस की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा तथा स्कूलों में मॉक ड्रिल भी करते हुए बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति अधिकारी को समस्त पेट्रोल पंपों पर तेल की उपलब्धता की स्थिति तथा खपत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल एवं डीजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खाद्य रसद की भी जांच कर लेने को कहा जिससे आवश्यकता पड़ने पर कम्युनिटी किचन की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। रेलवे एवं रोडवेज विभाग को होल्डिंग एरिया को चिन्हित करने तथा साफ सफाई की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर लेने के निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिए गए। साथ ही स्पेशल ट्रेन एवं बसों की भी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान एवं सचिवों के माध्यम से हवाई हमले के दौरान तथा उसके उपरांत बचाव के तरीकों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने को कहा। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को भी जिला अधिकारी ने घटना के दौरान ब्लैक आउट का अनुपालन करने तथा प्रमुख आबादी वाले क्षेत्र एवं चौराहे पर सायरन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने जल निगम को अनवरत जल आपूर्ति की पूरी तैयारी पूर्व में ही कर लेने को कहा। इसके अलावा अग्निशमन की गाड़ियों में भी पर्याप्त पानी मिले यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियो को कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शरण आलय स्थलों का पूर्व में ही चयन करने के निर्देश दिए तथा इस दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं, रोटरी क्लब एवं अन्य संगठनों से बात कर उनसे भी घटना के दौरान सहयोग लेने हेतु पूर्व में ही बात कर लेने को कहा। जिलाधिकारी ने हवाई हमले की घटना के दौरान न घबराने तथा सबसे पहले बच्चों एवं मरीज को आराम से सुरक्षित स्थानों पर पहचाने हेतु भी लोगों को जागरूक करने को कहा। इस दौरान उन्होंने अन्य संबंधित विभागों को भी पूर्व में ही अपने संसाधनों को आपदा के हिसाब से पूरी तैयारी कर लेने के निर्देश दिए।उन्होंने पाकिस्तान द्वारा संभावित हवाई हमले के दृष्टिगत मानसिक रूप से पूर्व में ही तैयार रहने तथा अलर्ट मोड मे रहने के निर्देश दिए।साथ ही घटना के दौरान अफवाह से बचने एवं लोगों में विश्वास पैदा करने हेतु जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी ने भी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने को कहा साथ ही मॉकड्रिल के माध्यम से स्कूल,कॉलेज एवं अन्य क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर,अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री सहित समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।