बकाया होने के बाद भी गुलजार हैं विद्युत उपभोक्ताओं के घर
रिपोर्ट : रंजना त्रिपाठी
देवरिया। एक तरफ जहां बिजली विभाग बकायेदारों पर कार्रवाई करते हुए बकायदार का कनेक्शन काट रही है वहीं दूसरी तरफ बकायेदार कनेक्शन कटने के बावजूद भी शाम ढलते ही लाइट का प्रबंध कर ले रहे हैं, बगल के मीटर से मैनेज करके लाइट को जला रहे हैं, 1912 पर बिजली चोरों की शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग के लापरवाह है। अफसर एसडीओ से लेकर जाए तक कार्यवाही करने का नाम नहीं ले रहे हैं सबसे बड़ी बात तो यह है की बिजली विभाग के कर्मचारी इतनी लापरवाह हो गए हैं की ना ही सीयूजी नंबर का फोन उठाते हैं और संजोग से फोन उठा भी लिए तो शिकायतकर्ता की बात सुनते ही फोन काट देते हैं मामला है। देवरिया के सीसी रोड निकट भट्टाचार्य हॉस्पिटल मकान नंबर 655 का इनका बिल बकाया होने की वजह से बिजली विभाग के अफसर ने बिजली काट दिया बिजली काटने के बावजूद भी यह बगल में लगे हुए मीटर से बिजली जलाई जा रही है बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।