इस मामले में पुलिस ने साधी चुप्पी
रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मामले में चुप्पी साध रखी है। युवती से दुष्कर्म हुआ या नहीं, पोस्टमार्टम के 24 घंटे बाद भी पुलिस नहीं बता रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार पीएम रिपोर्ट में युवती की मौत अत्यधिक रक्तस्राव से होना बताया गया है। उसकी पसलियां भी टूटी थीं और शरीर पर 30 से अधिक निशान मिले हैं, जो युवती से हुई दरिंदगी को बयां कर रहे हैं।
क्षेत्र के एक गांव निवासी मानसिक मंदित युवती बृहस्पतिवार की रात गांव में हो रहे भंडारे में गई थी। शनिवार की दोपहर उसका निर्वस्त्र शव गांव के बाहर एक सूखे नाले में मिला है। उसके हाथ-पैर पेड़ की लताओं से बांधे थे। उसके निजी अंगों पर भी गहरे चोट के निशान थे। इससे उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गई थी। पुलिस ने शनिवार की दोपहर बाद लगभग चार बजे डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया था, लेकिन रविवार की दोपहर तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताने से पुलिस अधिकारी कतराते रहे। इतने हाई प्रोफाइल मामले में भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी पुलिस को न होना हास्यास्पद है।
हालांकि सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम के दौरान युवती से हुई दरिंदगी साफ जाहिर हुई है। उसकी पसलियां दोनों तरफ से टूटी मिलीं। उसके निजी अंगों से अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौत हो गई। शरीर को दरिंदों ने बुरी तरह नोचा था। उसके विभिन्न अंगों पर 30 से अधिक घाव व नोचने-खरोचने के निशान मिले हैं। रक्तस्राव व निजी अंगों की हालत देखकर विशेषज्ञों ने दो या उससे अधिक लोगों के घटना में शामिल होने का अनुमान लगाया है।
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी उन्हें नहीं मिली है। चार-पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव के हालात देखकर दुष्कर्म की आशंका अब भी जताई जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर ही हकीकत बताई जा सकती है।