खेत में तरबूज की रखवाली करते समय हुआ हादसा
मुरली मनोहर पांडेय
रतनपुरा,मऊ। आकाशीय बिजली सोमवार को क्षेत्र में कहर बनकर टूटी सोमवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे ठैचा ग्राम पंचायत के रेता पुरवा निवासी कांता राजभर 55 बर्ष पुत्र मगेलू राजभर एवं उनकी पत्नी बाल केसिया देवी 53 वर्ष टौस नदी के किनारे स्थित खेत में खरबुज तरबूज एवं नाशपाती की खेती किए थे और खेत में ही एक छोटी सी छप्पर डालकर उसी में रहकर रखवाली करते थे सोमवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे तेज बारिश शुरू हुई और इसी के साथ काफी तेज गति से तड़तड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली भी चमकी उस समय दोनों पति-पत्नी छप्पर में आराम कर रहे थे आकाशीय बिजली सीधे छप्पर पर गिरी जिसके चलते छप्पर में आग लग गई और छप्पर फाड़ते हुए वह बिजली दोनों पति-पत्नी के शरीर पर गिर गई जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई मौत के बाद आकाशी बिजली से छप्पर में लगी आग से दोनों के शव भी लगभग आधा जल गए रात का समय था खेत गांव से काफी दूर था तेज बारिश भी हो रही थी इसलिए किसी को इस घटना की जानकारी नहीं हुई मंगलवार की प्रातः जब बाल केसिया देवी रोज की भांति अपने घर नहीं पहुंची तो उसकी छोटी बेटी नीता उन्हें ढूंढते हुए खेत तक आई और खेत में जली हुई छप्पर और उसमें अपने मां और पिता को देखी तो बदहवास हो गई और चिल्लाने लगी आवाज सुनकर लोग दौड़ कर लोग आए तो मंजर देख कर सभी आवक रह गए यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए जो भी पति-पत्नी की अधजली लाश को देख रहा था वो सभी विधि के उसे कुरुरर विधान को कोस रहे थे ग्राम प्रधान सुभाष राजभर ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया कांता राजभर की कुल छः संताने हैं दो बेटी चार लड़के एक बेटी और तीन लड़कों की शादी हुई है तो घर पर रहकर ही खेती बाड़ी का काम करते हैं जबकि दो बेटे बाहर रहकर अपनी रोजी-रोटी चलते हैं मनोज , लक्ष्मण, नागेंद्र, एवं रायबहादुर, माता पिता के एक साथ हुई दर्दनाक मौत से पूरा परिवार काफी मर्माहत है संपूर्ण गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है परीजनो का रोते-रोते बुरा हाल है। बच्चे बच्चियां एवं बहुएं यही कह कर रो रही है कि विधाता ने असमय ही माता पिता को एक साथ छिन लिया ।सोमवार की सायं लगभग 5:30 बजे सेहबरपुर ग्राम पंचायत में भी लालचंद राजभर की भैंस चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी इन हादसों से संपूर्ण क्षेत्र में शोक व्याप्त है ।