रिपोर्ट : बीके सिंह
खीरी। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पसगवां पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.04.2025 को मु0अ0सं0 130/25 धारा 70(2)/351(3)/352 बीएनएस व धारा 5(जी)/6 पाक्सो एक्ट में वांछित बाल अपचारी श्यामबाबू कुशवाहा पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी मो0 विजयनगर कस्बा बरवर थाना पसगवां जिला खीरी एवं अभियुक्त शोहित कुशवाहा पुत्र गोपेंदर कुशवाहा निवासी मो0 बलरामनगर कस्बा बरवर थाना पसगवां जिला खीरी को बसअड्डा चौराहा कस्बा बरवर से हिरासत पुलिस में लिया गया जिन्हे अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया।
*मुकदमा उपरोक्त में हिरासत में लिए गए अभियुक्तगण का विवरण -*
1.बाल अपचारी श्यामबाबू कुशवाहा पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी मो0 विजयनगर कस्बा बरवर थाना पसगवां जिला खीरी ।
2.अभियुक्त शोहित कुशवाहा पुत्र गोपेंदर कुशवाहा निवासी मो0 बलरामनगर कस्बा बरवर थाना पसगवां जिला खीरी ।
*पुलिस टीम का विवरण`*
1.उ0नि0 सुरेन्द्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी बरवर थाना पसगवां जनपद खीरी
2.का0 अभिषेक पाण्डेय थाना पसगवां जनपद खीरी
3.का0 राहुल कुमार थाना पसगवां जनपद खीरी