रिपोर्ट : बीके सिंह
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनी टंकियाे मे नहीं टपक रहा पानी कार्य अधूरे फिर भी हो गए पूरे भुगतान कहीं-कहीं भर भरा कर गिर रही टंकियां टंकी निर्माण कार्यों में जमकर किया गया भ्रष्टाचार
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन नमामि गंगे के तहत बनी टंकी का निर्माण कार्य अधूरा होने के बावजूद भी किया गया पूरा भुगतान
कार्य अधूरा होने के बावजूद भी हो गया भुगतान जिससे यहां प्रतीत होता है की जिम्मेदार अधिकारी नहीं कर रहे विजिट
जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतो में टंकी निर्माण कार्य जो कराए गए हैं उसकी पानी सप्लाई नहीं पहुंच रही ग्रामीणों तक
सरकार ने करोड़ों रुपए का बजट पानी पहुंचाने में लगा दिया मगर टोटियों से नहीं टपक रहा पानी
जिले की अधिकतम ग्राम पंचायत में आपको इस तरफ के दृश्य देखने को मिलेंगे जहां जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनी टंकियां अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है
ताजा मामला विकासखंड नकहा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोरैया संजर का जहां अभी तक कार्य अधूरा है जिसके बावजूद भी हो गया पूरा भुगतान
जिले के जिम्मेदार अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर अगर सही से जांच कराये तो निकलेगा बहुत ही बड़ा घोटाला