रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। उत्तर प्रदेश मऊ पुलिस ने आपात स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के नेतृत्व में रिज़र्व पुलिस लाइन ग्राउंड में विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण के आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि की उपस्थिति में सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी शामिल हुए।
पुलिसकर्मियों को अश्रु गैस, स्टन ग्रेनेड, रबड बुलेट और मिर्ची बम जैसे उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही एंटी रायट गन के इस्तेमाल का अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण में हथियारों के सुरक्षित प्रयोग पर विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे ड्यूटी के दौरान मानसिक और शारीरिक रूप से सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि सभी दंगा नियंत्रण उपकरण हमेशा सक्रिय स्थिति में रखें। यह किसी भी आपात स्थिति से निपटने में मदद करेगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीड़ के अचानक जमा होने या किसी घटना के बाद उत्पन्न तनाव की स्थिति में एंटी रायट ड्रिल का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे ड्यूटी के दौरान दंगा निरोधी उपकरणों से लैस रहें।