रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। उत्तर प्रदेश बलिया के बांसडीह में चेक बाउंस के एक मामले में नया मोड़ आ गया है। न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी है।
वार्ड नंबर 11 के निवासी विजय शंकर पांडेय ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि राजेश कुमार पांडेय के खिलाफ चेक बाउंस का मामला न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय ने राजेश के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है।
बुधवार शाम साढ़े पांच बजे विजय शंकर अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। तभी राजेश पांडेय रिवॉल्वर लेकर आए। उन्होंने विजय शंकर की कनपटी पर रिवॉल्वर लगा दी। गाली-गलौज करते हुए कहा कि मुकदमा वापस ले लो, नहीं तो गोली मार दूंगा।
विजय शंकर जान बचाने के लिए घर के अंदर भागे। राजेश उनके पीछे-पीछे घर में घुस गए। विजय के परिवार और रिश्तेदारों ने विरोध किया। शोर सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए। भीड़ देखकर राजेश वहां से जाने लगे। जाते समय धमकी दी कि अगर पुलिस के पास गए तो थाने में ही गोली मार देंगे।
कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल शिकायत का संज्ञान लिया गया है। दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर मामले की जांच की जा रही है।