जिलाधिकारी के आदेश व कारवाही का पालन कराई पुलिस
गाजे बजे के साथ पुलिस में मऊ आजमगढ़ के बॉर्डर पर छोड़ा
रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत होरहट सीट से बसपा के जिला पंचायत सदस्य संतोष राजभर को जिलाधिकारी के आदेश पर चार महीने के लिए जिला बदल कर दिया गया है। मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के पालन में पुलिस ने बुधवार को जिला पंचायत सदस्य को जिले की सीमा के बाहर तक पहुंचाने वाले प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय ने जानकारी देते हुए कहा कि सुल्तानपुर कोलौरा निवासी संतोष राजभर के खिलाफ कोतवाली में चार मुकदमे दर्ज हैं इसमें मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले शामिल हैं जीसके बाद जिला बदर की कार्यवाही की गई है
जिला पंचायत सदस्य संतोष राजभर के अपराधिक के इतिहास को देखते हुए ही पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी जिसका संज्ञान जिलाधिकारी लेते हुए संतोष राजभर को 4 महीने के लिए जिला बदर किया है
कोतवाली क्षेत्र के खुरहट सीट से बसपा के जिला पंचायत सदस्य संतोष राजभर को जिला बदल करने के बाद पुलिस ने गाजे बजे के साथ मऊ आजमगढ़ के बॉर्डर पर उस्मानपुर के पास छोड़ा है। जो जिला बदर के कार्रवाई के दौरान अपने मामा के घर गांव सरैया मुरारपुर थाना जहानगंज जनपद आजमगढ़ में निवास करेगा इस मौके पर मोहम्मदाबाद कोतवाल रविंद्र नाथ राय क्राइम इंस्पेक्टर ओपी यादव उप निरीक्षक लाल साहब गौतम उपनिरीक्षक बलितपुर चौकी सरफराज अहमद वैभव कुमार पांडे अनिल सिंह कांस्टेबल निर्भय सिंह आद्य पुलिस कर्मियों ने बॉर्डर तक जिला बदर आरोपी को छोड़ा।