रिपोर्ट : बीके सिंह
लखीमपुर। शिव पुराण कथा। चंदेल लान जोड़ी बंगला नौरंगाबाद कथा के सप्तम दिवस की कथा का कथा ब्यास अमित कृष्ण शास्त्री वृन्दावन ने भगवान शिव के द्वादश लिंगों का विस्तार से वर्णन किया ।शिवपुराण में कथा का वर्णन करते हुए भागवत ब्यास अमित कृष्ण शास्त्री जी ने कहा हनुमान जी ने सूर्य भगवान से दिक्छा ली और गुरु बनाए । कथा में सुग्रीव बाली भगवान की कथा का वर्णन करते हुए मात सीता जी की कथा सुनाई । वहीं भगवान श्री राम जी के द्वारा रामेश्वरम की स्थापना रावण के आचार्य बनने का वर्णन लछमड़ की मूर्छा लंका विजय का वर्णन किया । श्री राम जी की रामराज्य स्थापना । ब्यास जी ने कह जिसपर सनी चल रही हो उसे हनुमान जी की पूजा करना चाहिए। , शनि कभी आप का नुकसान नहीं कर ते । अर्जुन द्वारा भगवान शिव जी द्वारा स्तुति का वर्णन बड़े ही भाव पूर्ण किया जिस स्तुति से प्रसन्न होकर अर्जुन को दर्शन दिया और सोमेश्वर भगवान , सोमनाथ का विस्तार से वर्णन किया । ब्यास अमित जी ने कहा जो पृथ्वी की परिक्रमा से लाभ मिलता वही लाभ भगवान सोमेश्वर भगवान के दर्शन से प्राप्त होते ।अमित कृष्ण जी ने कहा यदि शासक देस का लालची भ्रष्ट नहीं है तो दुनिया उसे हरा नहीं सकती । सभी शासकों को वेद पुराण सुनने चाहिए । वेद पुराण आत्म बल प्रदान करते है आज भारत के शासक नरेंद्र मोदी हो या आदित्य योगी नाथ जी सम्राट विक्रमादित्य के बाद पुनः ईमानदार शिव भक्त लोक प्रिय न्याय वादी शासक बना है बता योगी और मोदी जी है सभी देश वासियों को इन के साथ हर पल खड़ा होना चाहिए । इनके शासन में कोई भेद भाव नहीं हो रहा कार्य करने वाला खुश है अत्याचारी अपराधी त्राहि त्राहि कर रहे। । कथा में ब्यास जी ने लखीमपुर के चंदन चौकी छेत्र में आज से 10 वर्ष पहले अधिकांश थारू ईसाई हो गया था पर आचार्य संजय मिलिश्रा और ओमप्रकाश एकल अभियान संस्था के प्रयासों से 6 साल में 90 प्रतिशत थारू पुनः घर वापसी करके थारूहिंदु हो गए । थारू समाज महाराणा प्रताप के वंशज है , यदि हिंदू सुरक्षित है तो देश सुरक्षित आयेगा यदि देश की सीमाएं सुरक्षित रखना है तो हिंदू संगठित रहो । आप संगठित हुए और शासक ठीक हुआ 500 वर्षों से उपेक्षित श्री राम मंदिर आज भव्य गौरव प्राप्त कर रहा है। सभी हिंदुओं को ये ध्यान रखे यदि आप के घर चोर लुटेरे डकैत आजाएं तो किस चीज से निपटेंगे । चोरों से निपटने के लिए शास्त्र डंडे बांके घर पर अवश्य रखे । शक्ति की पूजा की जाती है असहाय को कोई नहीं पुछता । कथा में ब्यास जी ने ॐ के महत्व का विस्तार से वर्णन किया । हर हिंदू को तुलसी की माला अवश्य धारण करनी चाहिए । देश में जब मुगल लुट कर रहे थे विश्व विद्यालय जला रहे थे , मंदिर तोड़ रहे थे , हिंदुओं की हत्याएं कर रहे थे तब ब्राह्मणों ने वेदों को कंठस्थ करके वेदों की सुरक्षा की ।इस लिए गरीब ब्राह्मणों के बच्चों को उचित गुरुकुलो में संरक्षित करे उन की शिक्षा की व्यवस्था कराना हमारी जिम्मेदारी है गाय , वेद संत ब्राह्मण पृथ्वी के देवता है हमे इनकी रक्छा करना होगा। 29 अप्रैल को कथा 3 बजे से 6 बजे तक होगी उसके उपरांत हवन पूजन भंडारा होगा। आज के अवसर पर आचार्य संजय मिश्रा , संदीप सिंह , भानू प्रताप सिंह , आरेंद्र पाल , प्रदीप सिंह , अजय गुप्ता , बीरेंद्र सिंह , शैलेन्द्र मौर्या , पिंकी अवस्थी , सुशीला सिंह , श्रीकांत मिश्रा , संदीप मिश्रा , सूर्य मणि मिश्रा सुमित अवस्थी , रामचंद्र मौर्य ,ईशान गुप्ता ,वीरेश वर्मा।