रिपोर्ट: प्रिंस प्रजापति
बलिया। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 अप्रैल को बलिया पहुंचेंगे। वे अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा यात्रा करेंगे।
उनका हेलीकॉप्टर बलिया के नगरा थाना क्षेत्र में स्थित नवीन आदर्श इंटर कॉलेज सलेमपुर के मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से वे सड़क मार्ग से पांडेयपुर जाएंगे।
अखिलेश यादव बलिया के सांसद सनातन पांडेय के घर आयोजित शादी समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे वर-वधू को आशीर्वाद देंगे। पार्टी ने उनके कार्यक्रम का विस्तृत ब्यौरा जारी कर दिया है।