मुरली मनोहर पांडेय
गाजियाबाद। जब साहित्य, संस्कृति और समाज सेवा एक साथ एक मंच पर समाहित होती हैं, तो वह क्षण ऐतिहासिक बन जाता है। शनिवार को स्व. सेठ मुकुंद लाल इंटर कॉलेज, गाजियाबाद में मालती देवी सेवा संस्थान का भव्य उद्घाटन समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस संस्था की स्थापना कवयित्री और कॉलेज की प्रवक्ता डॉ. निवेदिता शर्मा ने अपनी दिवंगत सासू माँ की पुण्य स्मृति में की है, जो अब साहित्य, संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में एक नई रोशनी लेकर आएगी।
दीप प्रज्वलन और माँ शारदे की वंदना से शुरू हुए इस आयोजन ने साहित्य प्रेमियों और समाजसेवियों के हृदय को छू लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति एवं बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा मंच पर विराजमान रहे। विशिष्ट अतिथियों में डी डी उर्दू के कार्यक्रम निर्माता डॉ. नज़्म इकबाल और हिंदी अकादमी के पूर्व सचिव ऋषि कुमार शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
संस्थान के उद्घाटन के उपरांत एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी हुआ, जिसमें राष्ट्रीय कवि राधे श्याम मिश्रा, डॉ. अनिल बाजपेई और शरदकांत मिश्रा ने अपनी ओजस्वी और भावपूर्ण रचनाओं से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राष्ट्रीय कवि चेतन आनंद जी ने शानदार छंद सुनाए।
संस्थान के पदाधिकारियों की घोषणा के साथ डॉ. वीणा मित्तल को अध्यक्ष, प्रमोद कुमार श्रोत्रिय और सुभाष गुप्ता को उपाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार श्रोत्रिय को कोषाध्यक्ष तथा नवीन कुमार को महामंत्री नियुक्त किया गया। मार्गदर्शक डॉ. हरिदत्त शर्मा और सलाहकार डॉ. राम आसरे गोयल संस्था को दिशा देंगे, जबकि डॉ. मधु श्रीवास्तव उपाध्यक्ष पद की भूमिका निभाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. निवेदिता शर्मा ने अपने हृदयस्पर्शी गीत —
"बाबुल रखियो अपना ध्यान,
मैया रखियो अपना ध्यान,
तुम दोनों से ही है जग में मेरी ये पहचान"
— की प्रस्तुति देकर सभी श्रोताओं के हृदयों में भावनाओं की गहरी लहरें जगा दीं।इस अवसर पर श्रीमती ज्योति शर्मा को विद्यावचास्पति की उपाधि से भी सम्मानित किया गया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर संस्था के संरक्षक रवेंद्र कुमार शर्मा सहित सभी पदाधिकारी — डॉ. हरिदत्त शर्मा (मार्गदर्शक), डॉ. वीणा मित्तल (अध्यक्ष), मधु श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रोत्रिय (उपाध्यक्ष), नवीन कुमार (महामंत्री), राम आसरे गोयल (सहकार), सुरेंद्र कुमार श्रोत्रिय (कोषाध्यक्ष) — मंच पर उपस्थित रहे और संस्था की भावी योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में सेठ मुकुद लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के. वी. सिंह तथा रितु सिंघल, डॉ. ज्योति शर्मा, रवीश कुमार शर्मा, संजय शर्मा, संजीव शर्मा, पारुल शर्मा, दीपमाला रस्तोगी, गीतिका चतुर्वेदी और डॉ. अवधेश तिवारी साहित्य उपवन रचनाकार के संस्थापक अध्यक्ष रोहित रोज एवं आर डी गौतम विनम्र आदि की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष रूप से गौरवमयी बना दिया।
सभी अतिथियों ने मालती देवी सेवा संस्थान के भावी कार्यों हेतु अपनी शुभकामनाएँ दीं और संस्था की उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह समारोह न केवल साहित्य और संस्कृति की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल रहा, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी एक मजबूत कदम के रूप में चिह्नित हुआ।