डीएम के सख्त निर्देशों का दिख रहा है असर, फरियादियों को मिल रही है संतुष्टि
रिपोर्ट : रामदुलारी पटेल
बाराबंकी। जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी, जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जनसमस्याओं के निस्तारण की लगातार फ़ीडबैक ले रहे है और त्वरित गति से निस्तारण के लिये उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दे रखे हैं। जिसके कारण जनसमस्याओं का त्वरित गति से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो रहा है और फरियादियों को संतुष्टि भी मिल रही है। *निम्नलिखित समस्याओं का हुआ तत्काल निस्तारण*
1-श्यामा देवी निवासी बाल बिहार कालोनी, नवाबगंज ने काशीराम कॉलोनी में आवास दिलाये जाने की फरियाद लगाई थी जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम और ईओ नवाबगंज द्वारा काशीराम कालोनी आवास सं0 18/299 का आवंटन उन्हें कर दिया गया है।
2- अलखराज सिंह और राम बहादुर निवासी दियानत नगर नवाबगंज द्वारा प्रार्थना पत्र देकर टेरी व तीरगांव के बीच एक नाला है जिसपर सिहददा स्थापित किया गया था जिसको लेकर विवाद था उक्त विवाद को सक्षम अधिकारियों द्वारा पक्षकारों की उपस्थित में सुलझाते हुए समस्या का निस्तारण तात्कालिक रूप से किया गया।
3-गुरु प्रसाद निवासी ग्राम शेखवाउफ थाना लोनी कटरा द्वारा दिए गए शिकायत पत्र को संज्ञान लेकर उनकी सहन की भूमि पर अवैध कब्जा करने वा रास्ता अवरुद्ध करने के प्रकरण में उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ द्वारा टीम गठित करके पक्षकारों की उपस्थिति में मामले को सुलझाया गया।
4-फरहीन राईन निवासी बंकी द्वारा बिजली कनेक्शन के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें शिकायतकर्ता को टी0सी0 निर्गत कर दी गयी है। उपभोक्ता द्वारा टी0सी0 की धनराशि जमा करने पर संयोजन निर्गत कर दिया गया है।
5-अशोक कुमार वर्मा महामंत्री जिला बार एसोसिएशन द्वारा बड़ेल चौराहे से अवैध अतिक्रमण को हटाने के सम्बंध में पत्र दिया गया था। जिसको ईओ नगरपालिका द्वारा टीम गठित करके चिन्हित स्थल से अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया गया।
6- जगदीश प्रसाद मिश्र निवासी गंजकरी रुदौली जिला अयोध्या द्वारा तहसील रामसनेहीघाट में खतौनी में सही अंश निर्धारित करने की फरियाद की गई थी जिस पर सम्बंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक द्वारा अंश संशोधित कर समस्या का निस्तारण कर दिया गया।