बड़े बेटे की शादी के लिए बैंक से निकाल कर लाए थे रुपए
मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर ताल नरजा गांव में शनिवार देर शाम एक घर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इस घटना में भवन स्वामी शिवनाथ सिंह गंभीर रूप से झुलस गए। आग की चपेट में आने से करीब 17 लाख रुपये की नकदी जलकर राख हो गई।
शिवनाथ सिंह ने बताया कि उनके घर में निर्माण कार्य चल रहा था और अगले माह उनके बड़े बेटे की शादी की तैयारियां हो रही थीं। इसके लिए उन्होंने कुछ दिन पहले बैंक से अपनी जमा पूंजी, करीब 17 लाख रुपये, निकालकर घर में रखे थे। शनिवार शाम अचानक लगी आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों और दमकल की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक नकदी रखा कमरा जलकर राख हो चुका था।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहा है। झुलसे शिवनाथ सिंह का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।