रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। चित्रकूट के मऊ नगर पंचायत क्षेत्र में एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई है। मऊ तहसील के बाजार रोड स्थित मैकू लाल केसरवानी के गोदाम में सुबह 5:00 बजे अचानक आग लग गई। गोदाम में रखा 30 क्विंटल गेहूं और करीब 6 लाख रुपए का अन्य सामान आग की चपेट में आ गया।
आग इतनी भीषण थी कि दो मंजिला इमारत की छत भी धराशायी हो गई। गोदाम में रखे प्लास्टिक के पाइप, टंकी और लोहे का सामान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गोदाम में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। घटना की जानकारी मऊ एसडीएम सौरभ यादव को दी गई। उन्होंने तत्काल लेखपाल संगम को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन करवाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।