रिपोर्ट : रामदुलारी पटेल
बाराबंकी। विकासखंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र की पशु चिकित्सा अधिकारी इंदु बाला ने स्थानीय थाने लोनी कटरा पर अरविंद कुमार वर्मा पुत्र रामदत निवासी छंद रौली के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
महिला अधिकारी ने बताया कि अरविंद वर्मा एक दलाल किस्म का व्यक्ति है जो फर्जी दबाव बनाकर अवैध वसूली करने का काम करता है। और तो और को महीने से हमे रात दिन परेशान करता है और तो और फर्जी अखबारों में खबरें छपवा कर हमारी व हमारे विभाग की छबि धूमिल करते है। जिसको लेकर स्थानीय थाने पर शिकायत पत्र दिया है। और एफआईआर दर्ज करने को मांग की है। थानाध्यक्ष दौमित्र सेन रावत ने बताया कि शिकायत मिली है कार्यवाही की जाएगी।