रिपोर्ट : बीके सिंह
लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद का स्वास्थ्य विभाग आखिरकार गहरी नींद से जाग गया है। नींद से जागते ही स्वास्थ्य विभाग ने शहर की गोला रोड पर लालपुर भंसडिया में अवैध रूप से संचालित सम्राट हेल्थ केयर सेंटर नाम के अस्पताल को सीज कर दिया है। सम्राट हेल्थ केयर सेंटर के संचालक स्वास्थ्य विभाग को कोई वैध प्रपत्र नहीं दिखा पाए। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से प्राइवेट अस्पतालों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर शहर की गोला रोड पर लालपुर भंसडिया में सम्राट हेल्थ केयर सेंटर नाम से एक प्राइवेट अस्पताल संचालित हो रहा था। आरोप है कि इस अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग में अभी तक न तो रजिस्ट्रेशन हुआ था और न ही यहां कोई एमबीबीएस डाक्टर बैठते थे। इसके बावजूद इस मानकविहीन अस्पताल में गंभीर से गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भर्ती कर इलाज के नाम पर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा था। सबसे खास बात तो यह है कि इस अवैध अस्पताल में महज़ झोलाछाप डाक्टर व अनट्रेंड नर्से धडल्ले से मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने में जुटे थे। आलम यह था कि इस अवैध अस्पताल में तथाकथित झोलाछाप डाक्टर सीजेरियन आपरेशन कर महिलाओं के प्रसव भी करा रहे थे। जबकि इस अस्पताल की अनट्रेंड नर्सें खुद को डिग्रीधारी महिला डाक्टर बताकर अवैध रूप से गर्भपात (डीएनसी) कर महिला मरीजों के जीवन को खतरे में डाल रही थी।
अपनी अवैध कारगुजारियों को लेकर यह अवैध अस्पताल चर्चा में चल रहा था। जिसको लेकर कई अखबारों व सोशल मीडिया में भी सम्राट हेल्थ केयर सेंटर अस्पताल की खबरें लगातार प्रकाशित हो रही थी। इन खबरों को संज्ञान में लेते हुए खीरी सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने एडिशनल सीएमओ डॉ लाल जी पासी को अस्पताल की जांच के निर्देश दिए। जिस पर एडिशनल सीएमओ डॉ लाल जी पासी ने बुधवार की दोपहर गोला रोड पर लालपुर भंसडिया में संचालित सम्राट हेल्थ केयर सेंटर पहुंच कर अस्पताल की जांच पड़ताल की। इस दौरान अस्पताल के संचालक एडिशनल सीएमओ डॉ लाल जी पासी को अस्पताल के रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर पाए। जिसके चलते एडिशनल सीएमओ डॉ लाल जी पासी ने तत्काल प्रभाव से अवैध रूप से संचालित सम्राट हेल्थ केयर सेंटर नाम के अस्पताल को सीज कर दिया। इस दौरान क्षेत्र में संचालित प्राइवेट अस्पतालों में हड़कंप मच गया। इस बाबत खीरी सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग की जांच में सम्राट हेल्थ केयर सेंटर नाम का प्राइवेट अस्पताल अवैध पाया गया, जिसके चलते अस्पताल को सीज कर दिया गया है।