रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। उत्तर प्रदेश मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। कोडर गांव की 33 वर्षीय निधि चौबे ने कथित तौर पर जहर खा लिया। उनके पति वीरेंद्र चौबे नागपुर में प्राइवेट नौकरी करते हैं।
वीरेंद्र 10 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। छुट्टी खत्म होने पर जब वे वापस जाने लगे, तो निधि ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पति के न मानने पर निधि ने यह कदम उठाया। शनिवार शाम करीब 7 बजे निधि को उल्टियां होने लगीं। परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। स्वास्थ्य केंद्र में हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मुख्यालय रेफर कर दिया। वहां भी स्थिति में सुधार न होने पर परिजन उन्हें एक निजी नर्सिंग होम ले गए। इलाज के दौरान निधि की मौत हो गई।
मृतका के मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।