रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। योगी कैबिनेट के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तुलना 'मुर्गे' से की है। मऊ में एक कार्यक्रम के दौरान एके शर्मा ने कहा-कई मुर्गों को लगता है कि वो बांग नहीं देंगे तो सुबह नहीं होगी। इन्हें में से अखिलेश यादव भी हैं। इससे पहले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मऊ में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में हुआ। अखिलेश को भंडारी बनने की बीमारी'
जातिगत जनगणना को लेकर अखिलेश यादव की ओर से दिए गए बयान पर भी एके शर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा- हमारे गांव में कहते हैं पीसान पोत के भंडारी बनना। अखिलेश को भंडारी बनने की बीमारी है। वो बिना बोले रह नहीं सकते।
उन्होंने आगे कहा- "जब 'एक देश, एक चुनाव' की बात होती है तो कहते हैं ये पहले भी होता था - 1952 से 1967 तक। अब जातिगत जनगणना पर कह रहे हैं कि ये पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) के डर से हो रही है।" 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर बोले शर्मा - देशहित में जरूरी
कार्यक्रम में शर्मा ने 'एक देश, एक चुनाव' को समय, संसाधन और प्रशासनिक ऊर्जा की बचत वाला ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा- "लगातार चुनावों से न सिर्फ आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं।"