रिपोर्ट : रामदुलारी पटेल
बाराबंकी। श्रीमती सीमा सिंह, औषधि निरीक्षक बाराबंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मई को जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर का औचक निरीक्षण किया गया था, जहां मौके पर उनके द्वारा सी एच सी के आस पास स्थित मेडिकल स्टोर्स द्वारा सरकारी जमीन पर अधिक्रमण करके मेडिकल स्टोर का संचालन किए जाने के संबंध में जांच हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 3 मई को सीएच सी के पास स्थित बबलू मेडिकल स्टोर, बंटी मेडिकल स्टोर, हिमांशु मेडिकल स्टोर तथा मोनिस मेडिकल स्टोर की जांच की गई तथा मौके पर पाई गई अनियमितताओ के निराकरण का सत्यापन तथा उप जिलाधिकारी सिरौली गौसपुर के निर्देशानुसार, उक्त जमीन जिसपर मेडिकल स्टोर संचालित है के स्वामित्व का राजस्व अभिलेखागार कार्यालय उप जिलाधिकारी सिरौली गौसपुर द्वारा सत्यापित होकर रिपोर्ट प्राप्त होने तक मेडिकल स्टोर के संचालन पर रोक लगाते हुए नोटिस दिया गया। साथ ही, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर के साथ भी बैठक की गई तथा अनुरोध किया गया की जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अस्पताल के मरीजों को अस्पताल में आपूर्तित सरकारी औषधियों की उपलब्धता बनाए रखने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया की अस्पताल में सभी औषधियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।