मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी में 1 अप्रैल को दिनदहाड़े एक युवती पर तेजाब से हमला करने वाले मुख्य आरोपी सहित दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने शनिवार तड़के असना नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी राम जनम सिंह पटेल ने युवती के साथ पांच साल के प्रेम प्रसंग के बाद उसकी शादी तय होने से नाराज होकर तेजाब फेंकने की बात कबूली।
पुलिस ने 72 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा कर लिया। शनिवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी महेश सिंह अत्री ने बताया कि घटना के बाद एसपी इलामारन जी. के निर्देश पर घोसी पुलिस, एसओजी, स्वाट और सर्विलांस की तीन टीमें सीओ घोसी दिनेशदत्त मिश्रा के नेतृत्व में जांच में जुटी थीं। शनिवार तड़के सूचना मिली कि मुख्य आरोपी असना नहर के पास फरार होने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर कनकडीह निवासी राम जनम सिंह पटेल सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।