रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। उत्तर प्रदेश मऊ जिले की कोतवाली थाने में दर्ज आचार संहिता के तहत दर्ज हेट स्पीच मामले में विधायक अब्बास अंसारी की सुनवाई आज होगी। विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान अब्बास अंसारी, उनके भाई उमर अंसारी और तीन अन्य लोगों पर हेट स्पीच का मामला दर्ज किया गया था।
एसआई गंगा राम बिंद की शिकायत के अनुसार, 3 मार्च 2022 को सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने पहाड़पुर में भड़काऊ भाषण दिया था। उन पर सत्ता में आने पर प्रशासन को धमकी देने का आरोप है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी अंतरिम जमानत की शर्तों में बदलाव किया है। अब वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्थित आवास पर रह सकते हैं। साथ ही उन्हें गाजीपुर स्थित निजी आवास पर तीन रातें बिताने की अनुमति भी मिल गई है। ऐसे में आज विधायक अब्बास अंसारी खुद पेशी पर आ हैं।