रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में हर घर नल जल जीवन मिशन योजना की पोल खुल गई है। चिरैयाकोट रानीपुर ब्लॉक के सरसेना गांव में इस योजना के तहत लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से पानी की टंकी का निर्माण किया जाना था।
कार्यदाई संस्था ने टंकी का निर्माण घटिया सामग्री से किया। टंकी की चारदीवारी का निर्माण भी नहीं किया गया है। गांव में पाइपलाइन बिछाने का काम भी अधूरा छोड़ दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि आज तक एक भी घर में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है। कार्यदाई संस्था निर्माण कार्य को अधूरा छोड़कर साइट से गायब हो गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी ग्राम सभाओं में इस योजना का शुभारंभ किया गया था। यह स्थिति सिर्फ सरसेना गांव की नहीं है। प्रदेश के कई जिलों में इस योजना के तहत काम अधूरे पड़े हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पारदर्शी कार्यप्रणाली के बावजूद सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। इस स्थिति से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।