मार्च महीने की रैंकिंग में ओवरऑल रैंकिंग में था 23वां तथा विकास कार्यों में 11वां स्थान
मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में जनपद में विकास कार्यों तथा राजस्व कार्यो में गुणात्मक सुधार देखने को मिल रहा है। इस संबंध में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित राजस्व एवं विकास कार्यों की ओवरऑल रैंकिंग में अप्रैल महीने की प्रदेश स्तरीय जारी रैंकिंग में जनपद मऊ ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। ज्ञातव्य है कि मार्च महीने की प्रदेश स्तरीय जारी ओवर ऑल रैंकिंग में जनपद मऊ ने 23वां स्थान हासिल किया था। ओवरऑल रैंकिंग हेतु कुल प्रभावी 10 अंकों में से जनपद मऊ ने 8.87 अंक प्राप्त किया जो कुल का 88.70 प्रतिशत है।इसी प्रकार सीएम डैशबोर्ड पर ही आधारित विकास कार्यों की प्रदेश स्तरीय जारी रैंकिंग में जनपद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।मार्च महीने में विकास कार्यों में जनपद का 11वां स्थान था। सीएम डैशबोर्ड आधारित विकास कार्यों की रैंकिंग हेतु निर्धारित 10 अंकों में से जनपद मऊ ने 9.31 अंक प्राप्त किया जो कुल का 93.10 प्रतिशत है। इस प्रकार मार्च महीने के सापेक्ष अप्रैल महीने की जारी रैंकिंग में गुणात्मक सुधार देखने को मिला है। इसका पूरा श्रेय जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विभाग के अधिकारियों एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को दिया है। उन्होंने जनपद को दोनों रैंकिंग में टॉप फाइव में शामिल करने पर समस्त अधिकारियों को बधाई देते हुए लगातार बेहतर प्रयास करने के निर्देश दिए, जिससे जनपद में राजस्व एवं विकास कार्यों में बेहतर परिणाम देखने को मिले। इस संबंध में अवगत कराना है कि फरवरी एवं मार्च महीना में जनपद की रैंकिंग अपेक्षाकृत अच्छी नहीं थी, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए समस्त विभागों एवं राजस्व विभाग के कार्यों की अनवरत साप्ताहिक समीक्षा करनी शुरू की। इसके अलावा राजस्व कार्यो में समय सीमा के निर्धारण का अनुपालन सुनिश्चित कराया तथा कई प्रकरणों में स्थलीय परीक्षण उपरांत तत्काल कार्रवाई की गई। न्यायालय में लंबित वादों के निस्तारण हेतु बेहतर रणनीति अपनाने तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से वादों का निस्तारण का कार्य किया गया। सीएम डैशबोर्ड आधारित राजस्व कार्यो में कुल 58 बिंदुओं पर अंक प्रदान किए जाते हैं,जिसमें एक बिंदु जनसुनवाई का भी होता है। ज्ञातव्य है कि आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की रैंकिंग में इस माह बेहतर सुधार हुआ था,जिसके फल स्वरूप राजस्व कार्यो की रैंकिंग जो कि मार्च महीने में 41 थी,अप्रैल महीने में 27 हो गई।
विकास कार्यों में भी नियमित समीक्षा के उपरांत बेहतर परिणाम देखने को मिले,जिसके कारण रैंकिंग में सुधार हुआ। सीएम डैशबोर्ड आधारित विकास कार्यों में मार्च माह की रैंकिंग में जनपद मऊ का 11वां स्थान था,जो कि अप्रैल माह में रैंकिंग 3 हो गई।