रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। उत्तर प्रदेश मऊ के मधुबन में एसडीएम राजेश अग्रवाल ने मंगलवार रात अवैध खनन पर कार्रवाई की। उन्होंने नगर पंचायत मधुबन के वार्ड नंबर 7 उसरी पोखरा में चल रही अवैध खुदाई को रोका।
एसडीएम जब जिला मुख्यालय से मीटिंग के बाद लौट रहे थे, तब उन्हें सूचना मिली कि पोखरी में जेसीबी से अवैध खुदाई हो रही है। वे तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि यह खनन नगर पंचायत मधुबन के वर्तमान अध्यक्ष के पति द्वारा कराया जा रहा था। खनन के लिए कोई अनुमति नहीं दिखाई गई।
एसडीएम ने कहा कि तहसील क्षेत्र में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भू-माफिया चाहे कितना भी प्रभावशाली हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेखपालों की टीम भेजकर राजस्व को हुए नुकसान का आकलन कराया जाएगा। दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर नुकसान का हर्जाना भी वसूला जाएगा।
इस सवाल पर कि क्या उन्हें रात में कार्यवाही पर डर नहीं लगता, एसडीएम ने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी का डर नहीं है। डर तो गुंडे माफियाओं को लगनी चाहिए। उन्होंने चेताते हुए कहा कि गुंडे या तो तहसील क्षेत्र छोड़कर भाग जाएंगे या फिर उनकी जगह जेल में होगी।
