मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में विगत दिनों हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयो एवं निर्देशों के क्रम में सड़क निर्माण से जुड़ी समस्त कार्यदाई संस्थाओं ने जमीन पर कार्य करना शुरू कर दिया है, जिसका असर भी देखने को मिला है। विगत पांच- छ: दिनों में किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना की खबर नहीं आई है। निर्देशों के क्रम में एनएचएआई गोरखपुर द्वारा निर्मित वाराणसी- गोरखपुर हाईवे पर एंबुलेंस वाहन को चलाने तथा लगातार सड़क पर जहां-जहां पर भी वाहन खड़े दिख रहे हैं, उनको पेट्रोलियम टीम द्वारा चेतावनी देकर निरंतर हटाया जा रहा है। यह कार्य प्रतिदिन रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक किया जा रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा प्रत्येक चौराहों पर स्पीड ब्रेकर एवं दिशा सूचक संकेतक भी लगा दिए गए हैं। एनएचएआई के अधिकारी वाहन द्वारा लगातार लोगों को धीमी गति से वाहन चलाने तथा ओवर स्पीडिंग से बचने की अपील भी कर रहे हैं। लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की भी अपील अधिकारियों द्वारा की जा रही है। नेशनल हाईवे पर होल्डिंग एरिया एवं लिंक रोड पर भी शाइनेज बोर्ड लगा दिए गए हैं जिससे लोगों को वस्तु स्थिति का अंदाजा रहे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आजमगढ़ के अधीन सड़क बलिया मोड़ से बलिया की तरफ जाने वाली रोड पर रोड स्टड, ब्लैक स्पॉटों पर रंबल स्ट्रिप/थर्मोप्लास्टिक वर्क्स,सड़क के किनारे झाड़ियो की साफ-सफाई,डेलीनियेटर लगाने, मोड वाले स्थलों पर सेवरान साइन बोर्ड लगाने तथा घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्पीड लिमिट का साइन बोर्ड लगाने का कार्य किया गया है। इसके अलावा बड़े पुल या पुलिया के पहले हेजार्ड साइन बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य भी अनवरत रूप से किया जा रहा है।
इसी प्रकार गन्ना पेराई सत्र प्रारंभ होने के कारण चीनी मिल घोसी के आसपास गन्ना लदे ट्रक एवं ट्रैक्टरों पर भी घोसी चीनी मिल की तरफ से रिफ्लेक्टर लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे रात के अंधेरे या घने कोहरे की स्थिति में वाहन दूर से ही दिख सके एवं दुर्घटना की संभावना न रहे। इसके अलावा चीनी मिल घोसी द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि सड़क पर गन्ना लदे वाहन खड़े ना रहे।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय एवं निर्माण खंड द्वारा भी उनके अधीन निर्मित सड़कों पर लगातार कार्रवाई में की जा रही है। लोक निर्माण विभाग द्वारा मॉडल सेफ रोड के रूप में चिन्हित लखनऊ बलिया मार्ग(एस एच 34) मऊ आजमगढ़ मार्ग पर रोड मार्किंग, ट्रांसवर्स बार मार्किंग तथा स्पीड टेबल टॉप का कार्य कराया गया है जिससे कोहरे के समय दृश्यता अच्छी रहेगी तथा वाहनों की गति भी नियंत्रित रहेगी। इसके अलावा मार्ग पर अवैध कट बंद करने की भी कार्रवाई की जा रही है तथा रोड मिडियन पर अतिक्रमण को विभागीय फील्ड स्टाफ की मदद से हटवाने के साथ-साथ रोड मीडियम से रोड साइनेज के अतिरिक्त अनावश्यक प्रचार संबंधित बोर्ड को भी हटाया जा रहा है। मार्ग के मीडियन एवं शोल्डर पर स्थित झाड़ियां की विभागीय फील्ड स्टाफ के सहयोग से साफ सफाई कराई जा रही है। इसके अलावा मुख्य मार्गों के किनारे स्थित पेड़ों पर ट्री प्लेट एवं विद्युत पोल पर रिफ्लेक्टिव लगाने का भी कार्य किया जा रहा है जिससे रात्रि के समय दृश्यता अच्छी रहे। मुख्य मार्ग (एन एच तथा एस एच)से मिलने वाले मार्गों पर झाड़ियां की साफ सफाई का भी कार्य कराया जा रहा है। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा लखनऊ बलिया मार्ग पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट चालीसवां पेट्रोल पंप, मढैया चट्टी, इदारतगंज, अमारी चौक एवं वाराणसी गोरखपुर मार्ग के शहरी भाग पर स्थित बलिया मोड़, माधव पैलेस, भुजोटी पर रोड साइनेज, स्पीड टेबल टॉप तथा सफेद पट्टी मार्किंग ज़ेबरा क्रॉसिंग इत्यादि रोड सेफ्टी का कार्य कराया गया है।राजमार्ग 149 पर स्थित जंक्शन खानपुर बुजुर्ग, कुचाई मोड, मदीना मोड, कुंडा शरीफ मोड, ढिलई फिरोजपुर मोड,तधुवाई मोड, कमल सागर, छतरा मोड के पास स्थित विद्युत पोल पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का कार्य भी किया गया है।जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस द्वारा भी जागरूकता व सड़क सुरक्षा के अंतर्गत सड़क दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से यातायात के नियमों का अधिक से अधिक प्रचार प्रचार करने के निर्देश दिए थे, जिसके क्रम में यातायात पुलिस द्वारा अनवरत रूप से यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिल रही है। ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विगत दिनों सड़क सुरक्षा से संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बलिया मोड़, सेल्फी प्वाइंट, कसारा मोड, कोपागंज,घोसी एवं दोहरीघाट के रास्ते पर पड़ने वाले लिंक रोड एवं महत्वपूर्ण कट तथा चीनी मिल घोसी का निरीक्षण किया गया था। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए थे जिसके अनुपालन में जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिए गए थे। इसी क्रम में संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाई की जा रही है जिससे विगत लगभग एक सप्ताह में किसी भी सड़क दुर्घटना के संबंध में कोई समाचार सुनने को नहीं मिला।
