मुरली मनोहर पांडेय
रतनपुरा मऊ। रतनपुरा प्रखंड के जमालपुर गांव में रविवार की शाम अज्ञात कारणो से रिहायसी मड़हा में आग लगने से चार मड़हे जलकर खाक हो गए। इस घटना में परिवार की गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। भीषण गर्मी व तपन में परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए है।
बताया जाता है कि जमालपुर बुलंद ग्राम पंचायत के शिवशंकर, विजेन्द्र पुत्रगण सुब्बा की मड़ई में रविवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई , जिससे उनका सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के थोड़ी ही देर बाद चार मड़ई को अपने आगोश में ले लिया ,और देखते ही देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सुगबुगाहट से लोग अवाक रह गये, और किसी प्रकार अपनी जान बचाकर बाहर निकले। बाहर आये तो देखे कि मड़ई जल रही है, और देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप धरण करता चला गया। आग की उठती लपटों को देख आस पास के लोग दौडे और आग को बुझाने में लग गये। इस घटना से परिवार की चार रिहायशी मडई में एक लाख सहित रखा दो बोरा गेंहू, दो बोरा चावल, चना, कपडे, चारपाई, बर्तन, साइकिल आदि जलकर राख हो गए। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के सहयोग से 5000 नगद और कंबल दिया गया। श्री फक्कड़ बाबा मानव कल्याण सेवा समिति के द्वारा इसके संरक्षण देवेंद्र नाथ राय ,ओम प्रकाश यादव, मुराली राजभर ,अखिलेश मिश्रा, रामबचन रामसुख राजभर, रविंद्र राजभर ,पूर्व प्रधान नागेंद्र राय के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया गया।