मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अनधिकृत रूप से चल रही दूरिस्ट बसें जो अनुमन्य मार्गों पर संचालित होने के साथ इतर मार्गों पर जो वाहनें परमिट शर्तों का उल्लंघन कर रही हैं उनके विरूद्ध सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुहेल अहमद तथा यात्रीकर अधिकारी, अरविन्द कुमार जैशल द्वारा चेकिंग के दौरान 04 बसों का चालान किया गया, जिसमें से 02 बस एवं 02 प्राइवेट जीप को जनपद के विभिन्न थानों में सीज किया गया तथा 06 आटो रिक्शा / मोटर कैब चालान किया गया।