मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। आज ज़िला अस्पताल मऊ पर आम आदमी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में गंदगी, दुर्व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार को ठीक करने हेतु धरना प्रदर्शन एवं सफाई अभियान किया गया।
ज़िला अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि ज़िला अस्पताल मऊ में शौचालय में दरवाज़ा तक नहीं है!मरीजों का चादर तक नहीं बदला जा रहा है!नाली जाम पड़ी हुई है!गंदगी का भंडार फैला हुआ है यहां मरीज़ और मरीज़ बनते जा रहे है!जांच ज़िला अस्पताल के बाहर हो रहे है ऐसा लगता है डॉक्टरों की मिली भगत से बाहर के सेंटर फल फूल रहे है!दलालों का भरमार है ज़िला अस्पताल मऊ में और यहां गरीब और असहायों को लूटा जा रहा है! ज़िला अस्पताल में डॉक्टरों की बहुत कमी है और अल्ट्रासाउंड से लेकर कई तरह के जांच सुचारू रूप से नही हो रहा हैं।गरीब एवम असहाय लोगों का मुख्य साधन सरकारी व्यवस्था है और सरकारी अस्पतालों पर दलालों का भरमार है जिससे सस्ती दवा भी बाहर से लेने पर गरीब जनता महंगा लेना पड़ रहा है,जिसमे डॉक्टरों की भी अहम भूमिका है! सरकार एवं ज़िला अस्पताल प्रशाशन कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठा पाई है।अगर इसमें सुधार नहीं होता है तो हम लोग इसके लिए भूख हड़ताल करेंगे और नहीं सुधार होने पर आमरण अनशन तक किया जाएगा।हम लोग गरीबों एवं असहायों के लिए हर समय सत्ता एवं प्रशाशन से लड़ने के लिए तैयार हैं।
आज के कार्यक्रम में अंकुर यादव,मनोज कुमार,बिपिन कुमार,गुलशन सिन्हा,इकबाल अहमद,अमित सिंह आदि साथी उपस्थित रहे।
