रिपोर्ट : बीके सिंह
खीरी। थाना पसगवां पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 176/2025 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस से सम्बन्धित हत्यारोपी बाल अपचारी अभियुक्त को हिरासत में लिया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 09.05.2025 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 176/2025 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस से सम्बन्धित बाल अपचारी फैज पुत्र बबलू उर्फ असलम निवासी ग्राम कोटा मुगल थाना पसगवां जनपद खीरी को मोहम्मदपुर नहर के पास वह्द ग्राम मोहम्मदपुर ताजपुर थाना पसगवां जनपद खीरी से हिरासत में लिया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु अभियुक्त को मा० न्यायालय भेजा गया है।
बाल अपचारी का विवरण-*
फैज पुत्र बबलू उर्फ असलम निवासी ग्राम कोटा मुगल थाना पसगवां जनपद खीरी
*हिरासत में लेने वाली पुलिस टीम-*
1.रवीन्द्र सोनकर थानाध्यक्ष थाना पसगवां जनपद खीरी
2.उ0नि0 अंकुर कुमार (चौकी प्रभारी ताजपुर) थाना पसगवां जनपद खीरी
3.हे0का0 गोपालकृष्ण थाना पसगवां जनपद खीरी
4.का0 विशाल त्यागी थाना पसगवां जनपद खीरी
5.का0 धर्मेन्द्र सिंह थाना पसगवां जनपद खीरी