पहलगाम हमले के बाद सेना के सम्मान में मंत्री, सांसद और हजारों लोगों ने निकाली यात्रा
रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई के सम्मान में शुक्रवार को टाउन हाल से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर शामिल हुए।
बांसडीह की विधायक केतकी सिंह और जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा के साथ हजारों लोगों ने यात्रा में हिस्सा लिया। इनमें पूर्व सैनिक, युवा और महिलाएं शामिल थे। यात्रा स्टेशन रोड से शुरू होकर मालगोदाम रोड, एलआईसी रोड और विजय सिनेमा रोड होते हुए शहीद पार्क पहुंची। फिर सेनानी उमाशंकर चौराहे से होकर टाउन हाल पर समाप्त हुई। प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों को नमन किया। उन्होंने कहा कि भारत ने साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता दिखाई है। उन्होंने कहा कि भारत अब मौन नहीं रहेगा और हर स्थिति में जवाब देगा।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद भरत सिंह, राज्यमंत्री वाल्मीकि तिवारी, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, धनंजय कन्नौजिया, छट्ठू राम, अरुण सिंह बंटू, संतोष सिंह और आशीष सिंह भी मौजूद रहे।