ग्रामीणों ने की दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में स्थित काली माता मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। शुक्रवार सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को माता की पिंडी खंडित मिली। बहादुरपुर और पक्काकोट गांव के बीच स्थित इस मंदिर में आसपास के ग्रामीण रोज पूजा करने आते हैं। गुरुवार शाम तक पिंडी सुरक्षित थी। माना जा रहा है कि रात में किसी ने यह वारदात की। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर एकत्र हो गए। स्थानीय निवासी अजय कुमार सिंह उर्फ सुनील सिंह और मन्नू तिवारी ने पुलिस से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।