मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन अपना आवेदन करें।
उन्होंने बताया कि जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, अंध छड़ी, एम०आर०कीट, सी०पी०चेयर, मोबाईल फोन इत्यादि की आवश्यकता है वह दिव्यांगजन संबंधित पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in पर आनलाईन आवेदन करें आनलाईन के किये जाने के पश्चात् यथाशीघ्र कार्यालय में अपने आवेदन की हार्डकापी सहित समस्त अभिलेख जमा करे। जिससे सहायक उपकरण दिया जा सके।