रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। कनभय पहाड़ मार्ग पर सिलिका सैंड से लदा ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में शंकरगढ़ प्रयागराज के बिहारियपुरवा निवासी अनीस कोल की मौत हो गई। मृतक के भाई अर्जुन कोल ने बताया कि रात करीब 9 बजे एक पुलिस वाहन ट्रैक्टर का पीछा कर रहा था। पुलिस से बचने के प्रयास में ट्रैक्टर पलट गया। ग्रामीणों ने पुलिस की डायल 112 गाड़ी पर दुर्घटना का आरोप लगाया है। मऊ थाना प्रभारी दुर्विजय सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर डायल 112 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।