रिपोर्ट : रंजना तिवारी
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में मौसम लगातार करवट बदल रहा है और इस भीषण गर्मी में लोगो का जीना बेहाल हो गया है। 42 डिग्री टेम्प्रेचर से लोग गर्मी से परेशान हो गए है गर्मी से निजात पाने के लोग ज्यादातर गन्ने का जूस, पानी का श्रवत पीकर अपना प्यास बुझा रहे है और वही समाजसेवी नीलम श्रीवास्तव लगातार लोगो के प्रति जागरूक है और जगह पानी सर्वत का स्टॉल लगाकर स्वन्य का बीड़ा उठा लिया है और लोगो के बीच जाकर उन्हें पानी पीला रही है। नीलम श्रीवास्तव पिछले कई दशक से समाज कों एक नया रूप देने की कोशिश में लगी है और लोग भी इनकी कार्यों की प्रशंसा करते नहीं थकते वही पुजारी लक्ष्मी कांत मिश्रा ने भी उनके कार्यों कों सराहा है, शादी विवाह हर एक मांगलिक कार्यों में अपना सहयोग देने में लगी होती है।
