मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। आज आम आदमी पार्टी मऊ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में “जनहित निरीक्षण अभियान” के तहत तहसील सदर अंतर्गत डुमरांव ग्राम सभा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र की बदहाल स्थिति सामने आई। निरीक्षण में पाया गया कि गांव की मुख्य सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था में है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे आम जनता में भय और आक्रोश है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब जनपद मुख्यालय के पास की सड़क का यह हाल है, तो दूर-दराज के गांवों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि सड़क अत्यंत संकरी है, कहीं भी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है, जिससे रात में चलना जोखिम भरा हो जाता है। नाली की समुचित निकासी न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही गांव में बच्चों के लिए खेल-कूद का कोई मैदान नहीं है, जिससे बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
आम आदमी पार्टी ने इस लापरवाही के लिए संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराते हुए मांग की कि
तत्काल सड़क का चौड़ीकरण एवं मरम्मत कराई जाए, रोड लाइट की व्यवस्था की जाए,
नाली निर्माण एवं निकासी की समुचित व्यवस्था हो, तथा बच्चों के लिए खेल मैदान विकसित किया जाए। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आम आदमी पार्टी जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी। आज के कार्यक्रम में अंजनी सिंह,संजीव सिंह,अंकुर यादव,संजीव राजभर, प्रदीप कुमार आदि साथी उपस्थित रहे।
