रिपोर्ट : रंजना तिवारी
देवरिया, भाटपार रानी: भाटपार रानी तहसील के बनकटा विकासखंड में स्थित बनकटा रेलवे स्टेशन से त्रिगुणानंद जनता इंटर कॉलेज और बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति बदहाल है। हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जिससे पैदल राहगीरों का आवागमन बाधित हो रहा है। जगह-जगह गड्ढों में तब्दील इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक और पैदल यात्री कीचड़ और चोटिल होने की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोग इस उपेक्षित सड़क को लेकर अपने जनप्रतिनिधियों को कोसते नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी और जर्जर सड़कों के मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिससे जनता संतुष्ट भी है। लेकिन बनकटा बाजार की इस मुख्य सड़क की स्थिति सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कुछ वर्ष पहले जिला पंचायत सदस्य अभिजीत यादव ने सड़क की बदहाली को उजागर करने के लिए अनोखे अंदाज में सड़क पर धान की रोपाई की थी और नारा दिया था, "मुख्य सड़क पर धान लगाना है, सांसद और विधायक को जगाना है।" इसके बाद सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से जनता ने समाजवादी पार्टी के रमाशंकर विद्यार्थी को सांसद चुना, जो क्षेत्र के मुद्दों जैसे बनकटा रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस और बरौनी-ग्वालियर ट्रेन के ठहराव, खामपार आयुष चिकित्सालय की व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को संसद में उठाते रहे हैं। फिर भी यह सड़क आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।
पत्रकार बृजेश मिश्र ने ग्राम प्रधान बंजरिया विद्यासागर गौड़ की मांग पर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता से बात की। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बजट की कमी के कारण सड़क का निर्माण और मरम्मत नहीं हो सका। हालांकि, अब इसके लिए प्रारूप तैयार किया गया है और त्रिगुणानंद जनता इंटर कॉलेज से दुर्गा मंदिर, बनकटा बाजार तक लगभग 400 मीटर सड़क का निर्माण जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क की मरम्मत और निर्माण जल्द से जल्द हो, ताकि बाजार आने-जाने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले छात्रों को राहत मिल सके। अब देखना यह है कि यह आश्वासन कब हकीकत में बदलता है।
