रिपोर्ट : रंजना तिवारी
सलेमपुर/देवरिया। भीषण गर्मी के बीच सलेमपुर नगर पंचायत में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था न होने से आम लोग परेशान हैं। चौराहों और बस अड्डों पर सरकारी शीतल पेयजल संसाधन खराब पड़े हैं, जिसके कारण राहगीर और यात्री बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उचित देखरेख के अभाव में कस्बे में लगे प्याऊ बंद पड़े हैं, जिससे गरीब और मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है।
नगर पंचायत में दर्जनों शीतल पेयजल संसाधन स्थापित किए गए थे, लेकिन रखरखाव के अभाव में अधिकांश खराब हो चुके हैं। दूर-दराज से आने वाले लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया, "हर कोई बार-बार बोतलबंद पानी नहीं खरीद सकता। गर्मी में पानी की कमी से लोग बेहाल हैं।"
नगर पंचायत प्रशासन की ओर से इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र प्याऊओं की मरम्मत और पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।
