रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। बलिया दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के उस सोशल मीडिया पोस्ट पर करारा पलटवार किया, जिसमें उन्होंने यूपी को फिर कार्यवाहक डीजीपी मिलने पर तंज कसा था। मंत्री ने कहा, "अखिलेश जी विपक्ष में हैं, तो बयानबाजी करेंगे ही, लेकिन उन्हें अपने दौर की हकीकत भी याद रखनी चाहिए।"
दया शंकर सिंह ने कहा कि सपा सरकार में हजरतगंज चौराहे पर एक डीएसपी को समाजवादी पार्टी के गुंडों ने घसीटा था। लेकिन आज योगी राज में अगर कोई पुलिस की वर्दी को भी हाथ लगाएगा, तो सिपाही उसका कलेजा निकाल देगा। उन्होंने कहा कि यूपी में आज कानून का ऐसा राज कायम हुआ है कि रात के 1-2 बजे भी महिलाएं सुरक्षित स्कूटी से घर लौटती हैं।
मंत्री ने कहा कि योगी सरकार की वजह से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है, जिसके चलते आज दुनिया भर के लोग यहां निवेश करने आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि 2029 तक योगी जी के नेतृत्व में यूपी वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी वाला राज्य बन जाएगा।
मंत्री दया शंकर सिंह ने माफिया विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता खत्म होने के सवाल पर कहा कि कानून के मुताबिक सजा मिलने पर सदस्यता स्वतः समाप्त हो जाती है, इसलिए यह कोई अलग कार्रवाई नहीं है।
