रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कोपागंज में इफको खाद गोदाम का सेंटर बनाने के नाम पर एक किसान से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दो लोगों ने खुद को इफको के अधिकारी बताकर ग्राम कोड़रा निवासी नखडू साहनी से 2 लाख 61 हजार रुपए की ठगी की। राकेश श्रीवास्तव और संजय नाम के व्यक्तियों ने खुद को इफको लखनऊ और इफको खाद गोदाम पीसीएफ मऊ का कर्मचारी बताया। उन्होंने कोड़रा गांव में किसानों की सुविधा के लिए खाद गोदाम सेंटर खोलने का झांसा दिया। पीड़ित के अनुसार, राकेश श्रीवास्तव ने 21 से 30 सितंबर 2024 के बीच पे फोन और गूगल पे के माध्यम से कई किश्तों में 2,60,970 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। सेंटर नहीं मिलने पर जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकियां दीं। नखडू साहनी ने 30 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक मऊ को शिकायत पत्र भेजा। क्षेत्राधिकारी घोसी ने जांच की, लेकिन आरोपी केवल टालमटोल करते रहे। अब पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोपागंज पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
