मुरली मनोहर पांडेय
हिरयाणा हिसार: उन्मुक्त उड़ान मंच की संस्थापिका व प्रधान संपादिका डॉ दवीना अमर ठकराल”देविका” और संपादक डॉ कृष्ण कान्त मिश्र “कमल” के परस्पर सहयोग से अंतरराष्ट्रीय मात्र दिवस के उपलक्ष्य में अत्यंत सुंदर “मातृत्व विशेषांक”तैयार किया गया। जिसका विमोचन मंच के उपाध्यक्ष सुरेशचन्द्र जोशी द्वारा किया गया। और उन्होंने कहा कि पत्रिका का मुख्य पृष्ठ नयनाभिराम है साथ ही साथ पृष्ठों का अलंकरण देखते ही बनता है। कर्मठ कार्यकारिणी के सक्रिय व समर्पित सदस्यों द्वारा दी गई शुभकामनाएँ उल्लेखनीय व रेखांकित करने योग्य हैं। इस पत्रिका में लगभग 40 प्रभुद्ध रचनाकारों ने अपनी सशक्त लेखनी से माँ के समर्पण, प्यार, दुलार को काव्य बद्ध कर माँ के प्रति कृतज्ञता के श्रद्धाभाव अर्पित किए है। कुछ रचनाकारों ने स्वर्गीय माँ के एहसास को महसूस कर भावभीनी श्रद्धांजलि भी अपनी रचनाओं के माध्यम से दी। सभी रचनाकारों को बेहतरीन सम्मान पत्रों से सम्मानित कर आयोजन को सार्थक किया गया। आयोजन के अंतिम चरण में उन्मुक्त उड़ान मंच के उपाध्यक्ष सुरेशचन्द्र जोशी “सहयोगी” ने अत्यंत आत्मीयता व सहजता से मातृत्व विशेषांक में संग्रहित प्रत्येक रचनाकार की रचना को पढ़कर अप्रतिम, अद्भुत व अविस्मरणीय विमोचन किया। उन्मुक्त उड़ान परिवार ने "साहित्य साधक सम्मान" से सुरेशचंद्र जोशी को सम्मानित किया। आयोजन का समापन करते हुए उन्मुक्त उड़ान परिवार ने डॉ दवीना अमर ठकराल देविका को वात्सल्य वारिधि सम्मान से सम्मानित कर अपने भावों को व्यक्त किया। मंच की अध्यक्षा/ संपादिका ने भविष्य में भी महत्वपूर्ण दिवसों को मनाते हुए मंच के संपादक/ मीडिया प्रभारी के सहयोग से विशेषांक संपादित करने का आश्वासन भी दिया।
