रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में शादी समारोह में बारातियों द्वारा महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी के साथ लेजर लाइट जलाकर अश्लील इशारे करने के मामले में नौ आरोपियों के विरुद्ध सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित बृजभान ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी की शादी कार्यक्रम में जयमाल के समय अमन कुमार रमेश चंद्र बिंदा रवि कुमार अवनीश कुमार शाहिद 9 आरोपियों ने शराब के नशे में धुत्त होकर जयमाल पर उपस्थित महिलाओं और लड़कियों पर अश्लील कमेंट किया।
इसके साथ ही लेजर लाइट जलाकर अश्लील इशारे भी किया। आरोपियों ने मां बहन की गाली देने के साथ ही लाठी डंडे से हमले भी किया जिससे प्रमोद कुमार और गौतम को गंभीर चोट भी लगी है जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पीड़ित बृजभान ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में नौ आरोपियों पर इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर इस मामले में अमन कुमार रमेश चंद्र बिंद राम रवि कुमार अवनीश कुमार धर्मेंद्र विवेक पंकज कुमार गौतम कुमार सहित 9 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले में साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
