मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। आज नगरपालिका मऊ में आम आदमी पार्टी मऊ जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका इंस्पेक्टर के माध्यम से नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार/चेयरमैन नगरपालिका मऊ/अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मऊ को अंतरात्मा की आवाज सुनने के लिए ज्ञापन दिया गया एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया।
*आम आदमी पार्टी मऊ ने नगर पालिका मऊ को 10 प्रमुख मांग रखा है*
1.नगर पालिका परिषद मऊ में हो रहे घटिया निर्माण कार्य की जांच हो।
2.वर्तमान में हो रहे टेंडर में धांधली कर सुनोयोजित तरीके से अपने करीबियों को टेंडर दिया जा रहा है।कृपया इसकी जांच हो।
3.कमीशन खोरी को बंद किया जाए।
4.वर्तमान में हो रहे नाला सफाई कार्य में घोटाले की जांच कराई जाए।
5.शहर की साफ़ सफाई व्यवस्था और जल निकासी की व्यवस्था बेहद खराब है बहुत से स्थानों पर शहर के लोग अपने हाथों से गली और नाली की सफाई करने पर मजबूर है इसको व्यवस्थित किया जाए।
6.नगरपालिका में बहुत से स्थानों पर रोड लाइट नहीं लगी हुई है और जहां लगा हुआ है वहां पर कई स्थानों पर ख़राब है कई स्थानों पर से तिरंगा लाइट लगाते ही कुछ दिन में खराब हो गया लेकिन अभी तक बदला नहीं गया है।
7.जन्मप्रमाण पत्र आदि बनने में बहुत लापरवाही हो रही हैं।
8.स्वकर प्रणाली की कमियों को दूर किया जाएं।
9.बिना जरूरी काम जिसको बाद में फिर तोड़ना पड़े ऐसा काम नहीं कराया जाए!हर काम की जांच करवाया जाए।
10.परिवारवाद,जातिवाद,पार्टीवाद,धर्मवाद आदि से ज्यादा ध्यान जनता के हित में कार्य किया जाए।
*जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि* नगर विकास मंत्री एवं नगरपालिका अध्यक्ष मऊ अपने अंतरात्मा की आवाज को जगाएं और भ्रष्टाचार को हटाए तभी जाकर जनपद एवं प्रदेश का विकास होगा।जब तक परिवारवाद,जातिवाद, पार्टीवाद,कमीशनखोरी आदि नहीं होगा तब तक विकास नहीं हो सकता है इसके लिए स्वयं को जागरूक करना होगा क्योंकि यह अधिकार जनता ने बहुत भरोसे से आप लोगों को दिया है।हम देख रहे है पद पाने के बाद घूम घूम कर जांच नहीं किया जा रहा हैं बल्कि दावतें उड़ाई जा रही है और भौकाल दिखाया जा रहा हैं जिससे आम आदमी परेशान है।मऊ जनपद में परदहा मिल पर मेडिकल कॉलेज होना चाहिए था जो शहर में था लेकिन वहां औद्योगिक पार्क बनाया जा रहा है इस तरीके से बहुत से नाली सड़क आदि बनाया जा रहा है जिसको बाद में तोड़ना पड़ेगा और कई स्थानों पर नाली बहने का स्थान ही नहीं है जिससे लगता है सरकार बिना जांच पड़ताल कराए हुवे ही कार्य करवा रही है।हम लोग चाहते है अब बदलाव आए क्योंकि अब सीमा पार हो चुका है आम आदमी परेशान है इसमें जल्द से जल्द सुधार होना चाहिए अगर सुधार नहीं होगा तो हम लोग जन आंदोलन किया जाएगा और आमरण अनशन तक किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में एके सहाय,अवधेश मौर्या,मनोज कुमार,इकबाल अहमद,हिमांशु सिंह,गुलशन सिन्हा,अमित राजभर,अंकुर यादव आदि साथी सम्मिलित रहे।
