धरती पर बढ़ते प्रदूषण के प्रमुख कारणों में प्लास्टिक एक गंभीर चुनौती : विधायक
मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मऊ स्थित वनदेवी प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस संगोष्ठी एवं योग-स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य "विश्व स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करना" तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाना था।
इस आयोजन का सफल संचालन जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग, जनपद मऊ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक मधुबन राम विलास चौहान जी रहे, जबकि गोष्ठी की अध्यक्षता डी.सी.एस.के. डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सर्वेश पांडेय जी ने की।
अपने संबोधन में माननीय विधायक ने कहा कि “धरती पर बढ़ते प्रदूषण के प्रमुख कारणों में प्लास्टिक एक गंभीर चुनौती बन चुका है। यह न केवल संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र को दूषित कर रहा है, बल्कि खाद्य श्रृंखला को भी प्रभावित कर रहा है, जिससे जल, थल एवं समुद्री जीवों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।" उन्होंने इस वर्ष की थीम 'प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण' को समय की आवश्यकता बताया और वृक्षारोपण को एक जनांदोलन बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षारोपण के माध्यम से हुआ, जिसमें माननीय विधायक, प्रो. सर्वेश पांडेय एवं कहिनौर ग्रामसभा के प्रधान ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर जीवन राम इंटर कॉलेज, मऊ के एन.सी.सी. कैडेटों को बाल भंडारा योजना के अंतर्गत फलदार पौधे वितरित किए गए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस.डी.ओ. मऊ रवि मोहन कटियार, एस.डी.ओ. घोसी रामसूरत यादव, रेंजर रवि प्रकाश सिंह, दिवाकर यादव, ग्राम कहिनौर के प्रधान, ग्रामवासी एवं विभागीय स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी डॉ. हेमन्त कुमार यादव द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डी.एफ.ओ. पी.के. पाण्डेय द्वारा किया गया।
