रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। एक व्यक्ति के खाते से 26 बार में 4 लाख 22 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर घोसी पुलिस ने सोमवार रात मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के बनकरा बुजुर्ग निवासी राजनाथ का बचत खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की घोसी शाखा में है। राजनाथ के अनुसार, 25 सितंबर को उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया कि उनका आधार कार्ड बंद हो जाएगा।
कुछ देर बाद राजनाथ के मोबाइल पर एक मैसेज आया। जैसे ही उन्होंने वह मैसेज खोला, उनका फोन बंद हो गया। 28 नवंबर को राजनाथ की बहन की शादी थी। 27 नवंबर को जब वह बैंक से पैसे निकालने पहुंचे, तो उनके खाते से रुपये गायब थे। बैंक मैनेजर ने उन्हें बताया कि खाते में शून्य बैलेंस है। बैंक मैनेजर के अनुसार, 27 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच उनके खाते से 26 बार में कुल 4 लाख 22 हजार 238 रुपये निकाले गए थे। घोसी कोतवाली प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
