रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
लखीमपुर खीरी। जनपद के मझगई थाना क्षेत्र में तैनात सिपाहियों पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और तथ्यहीन बताए जा रहे हैं। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, थाने में तैनात दोनों सिपाही पूरी ईमानदारी, निष्ठा और सक्रियता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि मझगई पुलिस द्वारा अवैध खनन और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इन्हीं कार्रवाइयों के चलते क्षेत्र में सक्रिय माफियाओं और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना हुआ है। बीते कुछ समय में थाना क्षेत्र में कई प्रभावी अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की सख्ती से परेशान कुछ असामाजिक तत्व पुलिस की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से भ्रामक और निराधार आरोप फैला रहे हैं। हालांकि, थाने में तैनात सिपाहियों की सक्रियता और सतर्कता के कारण ही क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। मझगई पुलिस अपने नेतृत्व में क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के स्पष्ट निर्देश हैं कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। इसी क्रम में मझगई थाना क्षेत्र में भी सतत निगरानी रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी व्यक्ति के पास किसी भी प्रकार के ठोस साक्ष्य हों, तो वे उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराएं। मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
